-पुण्यतिथि पर सेनानी महाबीर प्रसाद गुप्ता ’बिगुलर’ को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
अयेध्या। जनपद में असंख्य सेनानियों ने देश की आजादी के लिए लड़ाईयाँ लड़ीं उन्हीं सेनानियों ने प्रख्यात सेनानी महाबीर प्रसाद गुप्ता ’बिगुलर’ ने अंग्रेजों के जंग छेड़ रखी थी जिसके कारण उन्हें कई बार जेल की कालकोठरी में डाला गया। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुये स्थानीय कचेहरी स्थिति सेनानी भवन में सेनानी बिगुलर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये, अधिवक्ता संघ अयोध्या के महामंत्री गिरीश चन्द्र तिवारी ने आगे कहा कि आज के नौजवानों को सेनानी बिगुलर से प्रेरणा लेनी चाहिए।
वहीं श्रद्धांजलि समारोह को सम्बोधित करते हुये अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष चन्द्र भान सिंह ने कहा कि शहीदों व सेनानियों के बलिदान व उनके त्याग के रूप में जो हम सब पर उनका जो ऋण है वह देश कभी चुका नही सकता, सेनानी बिगुलर ने अपने जीवन का सर्वस्य न्यौछावर कर रखा था आजादी की लड़ाई में। समारोह को सम्बोधित करते हुये अधिवक्ता आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि बिगुलर जी ने फैजाबाद के स्वतन्त्रता आन्दोलन को एक नई दिशा व एक नई पहचान दी थी। आज आवश्यक्ता है कि जनपद के आजादी के इन दिवानों का एक संकलित इतिहास समाज के सामने रखा जाय जिससे आने वाली पीढ़ी इनके बारे में विस्तार से जान सके।
अपने सम्बोधन में अधिवक्ता सोमनाथ तिवारी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपने आने वाली पीढ़ी के सामने आजादी के इन सिपाहियों की गौरव गाथा प्रस्तुत करें। समारोह का संचालन करते हुए सेनानी परिषद के सचिव मनोज मेहरोत्रा ने सेनानी बिगुलर के जीवन गाथा से उपस्थित लोगों को परिचित कराते हुये उनके कार्यों और उनकी कार्यशैली से लोगों को परिचित कराया। उक्त अवसर पर बोलते हुए सेनानी के ज्येष्ठ पौत्र केशव बिगुलर ने कहा कि दादा जी सदैव विषम परिस्थित में भी हम सब का हौसला बढ़ाते रहे। जिस कारण हम और हमारे साथी सेनानी वंशजगण सदैव शहीदों व पूर्वजो के बताये मार्ग पर चलकर हम सेनानियां और उनके परिजनों के लिए और राष्ट्रहित में कार्य कर रहे हैं।
समारोह को भाजपा नेता पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल, अधिवक्ता परिषद् अवध प्रांत उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एडवोकेट सेनानी आश्रित प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ,कांग्रेस के उग्रसेन मिश्रा, अशोक कनौजिया व कर्मचारी नेता कपिल देव ने भी सम्बोधित किया। श्रद्धांजलि सभा में अमर प्रकाश सिंह एडवोकेट, विपिन यादव एडवोकेट, करमजीत सिंह, शिव मोहन अग्रहरि, आशीष अग्रहरि , रामतेरस कसौधन, योगेश पाण्डेय, सुनील दत्त सूर्य, सुल्तान अजहर, शशिधर पाण्डेय एवं आलोक द्विवेदी आदि तमाम गणमान्य बन्धुओं ने भी अमर सेनानी को अपनी भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की, वही तमाम प्रमुख बुद्धिजीवी, पत्रकार बन्धु एवं अधिवक्तागण मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल रहे।