अयोध्या। जिला अस्पताल में रुदौली कोतवाली के भेलसर निवासी ज्योति (18) पुत्री राजेश को रविवार की शाम घायल हाल में भर्ती कराया गया है। उसको एनएचएआई एंबुलेंस का ईएमटी हुकुम सिंह युवती की मां रेशमा के साथ लेकर आया था। वह सड़क हादसे में घायल हुई थी। डाक्टर का कहना है कि इलाज किया जा रहा है।
युवक का हुआ पीएम
अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के गौहन्ना गांव निवासी युवक प्रदीप कुमार पांडेय (20) पुत्र राम कृपाल का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रौनाहीं थाना क्षेत्र के बड़ागांव बाजार में मौत हुई थी।
परिजनों का कहना है कि प्रदीप कमाकर सूरत से लौट रहा था। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद घर जाने के लिए बड़ागांव बाजार पहुंचा था कि अचानक उसको खून की उलटी हुई और मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह साफ़ होगी।