अयोध्या। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व सिफ़्सा के संयुक्त तत्वधान में यूथ फ्रेंडली केंद्र क्यू क्लब की स्थापना डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में हो गयी है। इस क्लब में युवाओं के विभिन्न मनोस्वास्थ्य समस्याओं का निदान व समाधान किया जाएगा । युवा मनोपरामर्श की यह अग्रणी योजना एनएसएस वॉलन्टिअर्स के सहयोग से किया जयेगा जिसके लिए चयनित 25 पीयर एजुकेटर्स का प्रशिक्षण 29 व 30 नवम्बर को क्लब हाल में होगा। यह बातें सिफ़सा के प्रमुख युवा मनोपरामर्शदाता डॉ आलोक मनदर्शन व क्लब के कार्यक्रमाधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने बतायी। क्लब ने नोडल अधिकारी डॉ. विनय मिश्रा व द्वितीय कार्यक्रमाधिकारी डॉ. राजेश कुशवाहा ने क्लब की स्थापना को अतिसराहनीय कदम बताया । सिफ़सा के मण्डलीय प्रबंधक डी देवनाथ ने बताया कि इस क्लब की स्थापना जिले के परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या में भी की जा रही है।इसका उद्देश्य युवाओं में बढ़ती मनोस्वास्थ्य समस्याओँ के प्रति जागरूकता व सम्यक अंतर्दृष्टि का विकास करना है ताकि आज का युवा बेहतर नागरिक बन समाज और देश के सकारात्मक योगदान दे सके ।
क्यू क्लब संग संवरेगा युवा मन
3