-पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन किया बरामद
अयोध्या । खेत की रखवाली से लौट रहे एक युवकों को थार वाहन से कुचलने का मामला सामने आया है। वारदात में एक युवक की मौत हुई है जबकि एक को गंभीर हाल में लखनऊ रेफर किया गया है। मामले में हत्या और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वारदात के पीछे पुरानी गंवई रंजिश बताया जा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया है।
बनवीरपुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि शुक्रवार की देर रात लगभग 10.30 बजे वः लोग अपने खेत की रखवाली के बाद पैदल ही घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान गांव के ही अर्पित दूबे उर्फ अंकित दूबे ने अपनी महिंद्रा थार गाड़ी से गांव स्थित तिराहे के निकट हमको रौंदने की कोशिश की। जिसमें उनका भाई कप्तान सिंह उर्फ रविन्द्र सिंह (31) तथा चचेरा भाई आलोक सिंह (27) वाहन की चपेट में गया,जबकि वह सकुशल बच गया। दोनों भाइयों को एक बार रौंदने के बाद अर्पित ने दुबारा गाडी चढ़ाने की कोशिश की लेकिन हल्ला-गोहर के बाद गांव वालों को आता देख मौके से भाग निकला।
दोनों भाइयों को जिला अस्पताल पहुंचाया तो हालत गंभीर होने के चलते डाक्टर ने पहले आलोक को दर्शननगर मेडिकल कालेज और फिर लखनऊ रेफर कर दिया,वहीं इलाज के दौरान कप्तान सिंह उर्फ रविन्द्र सिंह की शनिवार सुबह मौत हो गई। गाडी में अर्पित के बगल सीट पर पुराकलंदर थाना क्षेत्र के गोपालपुर का रहने वाला सुनील जायसवाल बैठा था। प्रकरण में शैलेन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमला और धमकी की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया था। मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाई है।
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस ने मुख्य आरोपी अर्पित दूबे उर्फ़ अंकित को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त थार वाहन को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का चालान किया जा रहा है तथा दूसरे आरोपी की तलाश कराई जा रही है।