-चिकित्सक सहित अस्पताल कर्मियों से भी की बदसलूकी
कुमारगंज-अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिठला इटौंजा संपर्क मार्ग पर पेट्रोल पंप से नाइट शिफ्ट ड्यूटी करके घर वापस जा रहे दो कर्मियों के बाइक पर शराब के नशे में धुत मनबढ़ युवकों ने अपनी पल्सर बाइक से टक्कर मार दी। इसके बाद बेखौफ युवकों ने गांव से लोगों को बुलाकर पेट्रोल पंप कर्मियों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं मारने पीटने के बाद शराब के नशे में धुत युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मी का हाथ पैर तोड़ते हुए उसकी बाइक छीन कर मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम अचल कोरी व राहुल चौरसिया महाशय फिलिंग स्टेशन मीठे गांव से नाइट शिफ्ट ड्यूटी कर वापस घर आ रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब 9ः30 बजे पिठला – इटौंजा मार्ग स्थित किसान सेवा पेट्रोल पंप के आगे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पल्सर मोटरसाइकिल ने पेट्रोल पंप कर्मियों के बाइक में सामने से टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों बाइक सवार कर्मी सड़क किनारे जा गिरे। इटौंजा गांव निवासी महफूज अली, महकूल अली, रिजवान तथा अलीअहमद आदि कई लोग मिलकर पेट्रोल पंप कर्मी की लात घूंसों से जमकर पिटाई शुरू कर दी।
इसके बावजूद भी जब हमलावरों का जी नहीं भरा तो पेट्रोल पंप कर्मियों के हाथ पैर तोड़ डाले। चीख पुकार सुनकर राहगीर दौड़े और घायलों को पास ही स्थित सौ शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। इसके बाद हमलावरों ने अस्पताल पहुंचकर भी उत्पात मचाया। अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सा कर्मियों से अभद्रता एवं गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। दूसरी ओर घटना की जानकारी पाकर महाशय फिलिंग स्टेशन संचालक वरुणेंद्र प्रताप सिंह अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने घायल पंप कर्मियों के इलाज का प्रबंध कराया तथा समूचे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
मामले में घायल दलित कर्मी राम अचल ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा काम किए जाने हेतु कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है और पिटाई करने वाले कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ में जुटी है ।