बहन की शादी के बाद पहलीबार हालचाल जानने गया था इकलौता भाई
अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओरवा मजरे चिरकी गांव निवासी इकलौते पुत्र की सरयू में डूबने के चलते मौत की खबर पर गांव में शोक फ़ैल गया। वह अपनी बहन के ससुराल पड़ोसी जनपद बाराबंकी क्षेत्र गया था। बताया गया कि गाँव निवासी राम वरदान तिवारी के तीन पुत्रियो में दूसरे नंबर की बेटी की शादी 8 जून को बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के अरूवा गांव में हुई थी।
अपने माँ-बाप का इकलौता पुत्र और तीनों बहनों का इकलौता भाई 18 वर्षीय राजन तिवारी रोजी-रोजगार के लिए पिता के साथ वापस दिल्ली जाने के पूर्व 9 जुलाई को बहन की शादी के बाद पहली बार हालचाल जानने गया था। दूसरे दिन 10 जुलाई को दिन में 2 बजे गांव के कुछ युवकों के साथ सरयू नदी में स्नान करने के लिए चला गया,जहां नहाते समय उसकी सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई।
मौत की खबर चिरकी गांव पहुंचते ही राम वरदान तिवारी का परिवार ही नहीं गाँव के लोग अवाक हो गये। देर रात राजन का शव गांव लाया गया और सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया।