-खेत की सिंचाई कर रहा था युवक, गांव के नजदीक सड़क पर चारपाई पर खून से लतपथ मिला युवक का शव

मृतक नागेंद्र यादव उर्फ सोनू यादव (फाइल फोटो)
अयोध्या। थाना पूराकलंदर के पलिया गोवा गांव में एक किसान युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। किसान धान की रोपाई के लिए खेत की सिंचाई कर रहा था। वह रात में खेत में पानी भर रहा था। मंगलवार की सुबह गांव के लोगों ने उसका खून से सना शव देख शोर मचाया।
घटना की सूचना मिलने पर थाना पूरा कलंदर पुलिस मौके पर पहुंची और जिले से मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है मृतक की पहचान जिला जज के सेवानिवृत ड्राइवर राम प्रकाश यादव के इकलौते पुत्र नागेंद्र कुमार उर्फ सोनू के रूप में की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
आसपास के लोगों से पूछताछ में यह मामला गांव से जुड़ा आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि 24 जून को ग्राम पलिया गोवा के नागेंद्र यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र राम प्रकाश यादव उम्र करीब 40 वर्ष जो अपने खेत में धान लगाने के लिए गया था। पानी लगाने गांव सेलगभग 100 मीटर पर रात में करीब 10ः00 बजे गए थे।
ग्राम पलिया गोवा से करौंदा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर ही चारपाई पर लेटे थे। चारपाई पर ही उनके गले को किसी उधर रह गया हथियार से काट काटा गया है।