फैजाबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोदहा रेलवे क्रासिंग पर नशे में धुत 45 वर्षीय लल्लन प्रसाद पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी नई पाठक जनपद गोण्डा फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया उसके दोनों पैर कट गये। जीआरपी ने उसे लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी भांति अयोध्या रेलवे स्टेशन पर मनकापुर पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय 55 वर्षीया लंकादेवी पत्नी सीताराम मौर्य निवाससिनी पैकोलिया जनपद बस्ती ट्रेन के नीचे जा गिरी जिससे उसका बांया हाथ कट गया। परिजनों ने उसे लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।