अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में प्रयागराज हाइवे पर रोडवेज कार्यशाला के पास एक बाइक सवार पीछे से आ रही एक बस की साइड लगने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मेडिकल कालेज में मौत हो गई। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
रक्षाबंधन पर्व पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सरियावा के मजरे पाठक का पुरवा निवासी विजय कुमार (35) पुत्र स्व राम जियावन कोरी अपनी बाइक से पत्नी तथा बच्चों को लेकर अपनी ससुराल बीकापुर कोतवाली के चांदपुर गांव गया था। वापस लौटते समय रोडवेज कार्यशाला के पास पीछे से आ रही एक बस ने बाइक को साइड मार दी।
हादसे में गंभीर घायल विजय कुमार को पुलिस ने एंबुलेंस से मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर भिजवाया था ,जहां रात 11 बजे उसकी मौत हो गई। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने पीएम कराया है। पूराकलंदर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।