अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक शख्स की मंगलवार को अपने ही घर में सीढ़ी से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र के हिमनी का पुरवा भदरसा निवासी शिवकुमार पुत्र जगदंबा को दोपहर बाद जिला अस्पताल लाया गया तो इमरजेन्सी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
उसको भदरसा बाहर निवासी पप्पू पुत्र मो.युसूफ लेकर आया था। जिला अस्पताल के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।