-मृतक लखनऊ में कोका-कोला कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था और दीपावली की छुट्टी पर घर आ था
अयोध्या । लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में युवक के ऊपर सैंकड़ों गाड़िया गुजर जाने से शव क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या जनपद के अमानीगंज क्षेत्र अंतर्गत कौराह पूरे गुलाम गांव निवासी सत्यं उपाध्याय पुत्र रामदुलारे उम्र करीब 35 वर्ष शनिवार रात 9 बजे मोटरसाइकिल से वापस अपने घर आ रहे थे। रास्ते में किलो मीटर संख्या 73.2 पर अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। सत्यम जैसे ही सड़क पर गिरे पीछे से आ रही गाड़ियों ने उन्हें कुचल दिया।
एक के बाद एक सैकड़ो गाड़ियां उनके ऊपर से गुजर गई जिसके कारण सत्यम् का शव छोटे-छोटे टुकड़ों में बट गया। उनकी मोटरसाइकिल तथा आधार कार्ड से उनकी पहचान हो सकी उनकी मोबाइल भी चकनाचूर हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक रुकवा कर शव के टुकड़ों को एकत्रित किया तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सत्यम लखनऊ में कोका-कोला कंपनी में प्राइवेट जॉब करते थे और दीपावली की छुट्टी पर घर आ रहे थे। परिजनों से आखरी बार फोन पर बातचीत कर बताया कि अभी 1 घंटे में घर पहुंच जाऊंगा लेकिन घर वालों को क्या पता था कि उनके साथ रास्ते में इस तरह की विचलित कर देने वाली घटना घट जाएगी। घर पर पत्नी व बच्चे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया, घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सत्यम के दो बेटे हैं एक लड़का 9 साल का तथा दूसरा तीन वर्ष का। सत्यम हंसमुख तथा शांत स्वभाव के जिम्मेदार व्यक्ति थे इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।