-लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर सपा सांसद के घर के निकट हुई दुर्घटना
अयोध्या। लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर सपा सांसद के घर के निकट कैंट थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की मौत हो गई। घटना के समय वह सड़क पार कर रहा था।
घायल युवक को जिला अस्पताल लाने वाले कैंट थाना क्षेत्र के अहिरन का पुरवा गद्दोपुर निवासी उसके भाई अभिषेक यादव ने बताया कि उसका 22 वर्षीय भाई शिवा यादव उर्फ फुल्ले पुत्र बसंतलाल गुरुवार की रात वापस अपने घर आ रहा था। थाना क्षेत्र के सहादतगंज में सड़क क्रास करते समय हाइवे से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
एंबुलेंस से उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशाशन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है।