अयोध्या। नगर को कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक करेंट की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
कोतवाली क्षेत्र के मुगलपुरा मोतीबाग निवासी 25 वर्षीय अफजाल पुत्र आजम खान निवासी कोतवाली नगर को गंभीर हाल में उसका भाई शारुख लेकर जिला अस्पताल आया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर आशीष पाठक ने परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर आशीष पाठक ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली को भेजवाया गया है। परिजनों ने हीटर ठीक करते वक्त करंट लगने की बात बताई है।