-पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का किया चालान
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को फौजी के घर में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया है। युवक को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है। मामले में फौजी के भाई ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में कोतवाली के उसरू क्षेत्र स्थित गायत्रीपुरम कालोनी निवासी सच्चिदानंद तिवारी पुत्र नन्द किशोर का कहना है कि उनके फौजी भाई विवेकानंद तिवारी प्रयागराज में तैनात हैं। घर के गोदाम में 65 हजार कीमत का बिजली वायरिंग का तार,छेनी,हथौड़ी,तसला,बाल्टी आदि रखा था। सुबह पडोसी ने सूचना दी कि ताला टुटा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो अंबेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र स्थित डइयाडीह काही निवासी अखंड प्रताप तिवारी घर में मिला। उसके पास से चोरी का तार मिला है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान किया गया है।