नये मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर युवा कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। युवा कांग्रेसियों ने भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला की अगुवाई में नए मोटर व्हीकल एक्ट के काले कानून में आवश्यक संशोधन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट पुराने की अपेक्षा 10 गुना ज्यादा जुर्माने का प्रावधान किया गया है उत्तर प्रदेश में जहां एक और जनता गरीबी महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है वही इस एक्ट से आम जनों पर एक बड़े रकम की मार पड़ेगी जो कि न्यायोचित नहीं होगा ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय युवा कांग्रेस नए मोटर व्हीकल एक्ट के काले कानून का पुरजोर विरोध करती है ज्ञापन में इस एक्ट में आवश्यक संशोधन करने की मांग की गई है भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने बताया की केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार आम जनों की गाढ़ी कमाई लूटने का काम कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार एक के बाद एक जनविरोधी फैसले लेकर प्रदेश की मेहनतकश लोगों के जेबों पर डांका डाल रही है। आमजनों पर इसका गहरा असर दिखेगा। इसीलिए हम नए मोटर व्हीकल एक्ट के सख्त खिलाफ हैं। सरकार अपनी तानाशाही से बाज आये। पूरे देश एवं प्रदेश में भाजपा सरकार की वजह से आमजन त्राहिमाम कर रहा है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस ने हमेशा से ही जनहित में अन्याय के खिलाफ लड़ाई को लड़ा है केंद्र एवं राज्य सरकार का नई मोटर व्हीकल एक्ट बुलाने का फैसला निश्चित ही जनविरोधी है हम सब इसके खिलाफ मजबूती से लड़ने के लिए तैयार हैं। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के जिला महासचिव दिनेश शुक्ला, वरिष्ठ नेता अकील अंसारी, जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी, विधानसभा अध्यक्ष मो बिलाल अंसारी, जिला महासचिव दीपांशु तिवारी, छात्र नेता संदीप यादव, छात्र नेता अमित यादव, सावन शर्मा, सेवादल के संजय वर्मा, शोभित शुक्ला, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह अनुभव यादव, कृष्ण कुमार, मोहम्मद अहमद टीटू, नंदकुमार, ऋषभ कुमार, अंशुल यादव समेत अन्य युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya