नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। सोशल मीडिया पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर की गयी अभद्र टिप्पणी पर युवा कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कहा गया है कि फेसबुक पेज पर आशीष पाण्डेय नामक व्यक्ति ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव पर जो टिप्पणी की गयी है वह असहनीय है।
युवा कांग्रेस के जिला संयोजक फिरोज अंसारी ने ज्ञापन के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किया है। एनएसयूआई के शिवम पाण्डेय ने कहा है कि गरीब और प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहीं प्रियंका गांधी के विरोध में अभद्र टिप्पणी तुच्छ मानसिकता की परिचायक है। ज्ञापन सौंपे जाते समय मो. बिलाल अंसारी, आरिफ आब्दी, विकास मिश्रा भी मौजूद रहे।