प्रदेश महासचिव ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही और ऑक्सीजन गैस के अभाव में नवजात शिशुओं की मौत पर युवा कांग्रेसियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला की अगुवाई में जिलाधिकारी को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की एक जांच समिति का गठन किया जाए जिसकी मॉनिटरिंग जिलाधिकारी स्वयं करें और पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच हो जो भी दोषी पाया जाए उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ज्ञापन में यह भी मांग की गई की मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह भी स्पष्ट करें कि आगे ऐसे कौन से प्रयास किए जा रहे हैं जिनसे की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी साथ ही साथ चिकित्सालय के सभी यूनिटों में लगे चिकित्सकीय उपकरणों कि नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए जिससे कि मरीजों को समयानुसार चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस घटना पर आवाज उठाने पर आनन-फानन में जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा एक कमेटी गठित की गई और यह विडंबना है इस कमेटी में उसी चिकित्सालय के ही डॉक्टरों की निगरानी में जांच की गई और उन्होंने अपने चिकित्सालय के चिकित्सकों को बेगुनाह करार दिया। जिला चिकित्सालय प्रशासन द्वारा की जा रही हीला हवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला चिकित्सालय प्रशासन यह बात जान ले कि वे अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान और विधानसभा अध्यक्ष मो० बिलाल अंसारी ने कहा एक और जहां स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वही ऐसी घटनाएं शासन एवं प्रशासन के रवैए पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाती हैं इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी विजय यादव छात्र नेता संदीप यादव अश्वनी सिंह मधुर सावन शर्मा शोभित शुक्ला अनिल तिवारी डॉ विनोद गुप्ता समेत अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।