हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करें सरकार: सभाजीत सिह
फैजाबाद। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करने जा रहे के राज्यसभा सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह पर हमले की आम आदमी पार्टी ने निंदा की और इसे बीजेपी की हताशा बताया आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम है उन्होंने कहा कि सांसद संजय सिंह गाड़ी से उतारने तक कोशिश की गई पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा को सूचना देने के बावजूद मध्यप्रदेश की पुलिस ने एक्शन नहीं लिया आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ने भाजपा शासित राज्यों में हिंसा फैलाने वालों को खुली छूट दी जा रही है।
प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने मांग की मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार सांसद संजय सिंह पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए हल हो सकती है हिंसा करने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती।