कहा-गौ सेवा के नाम पर सरकार के नेता और अफसर लूट खसोट में जुटे है
अयोध्या। सोहावल तहसील के बैदरापुर गौशला हड्डी और चमड़े की तस्करी के वायरल वीडियो में पूर्व राज्यमंत्री व सपा प्रदेश प्रवक्ता तेज नारायण पांडे पवन ने सीएम योगी आदित्यनाथ से जांच की मांग की है। शाने अवध सभागार में मंगलवार को पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री श्री पवन ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले भाजपा और सरकार की ओर से फोटो खिंचवाने का अभियान चलाया गया था।
मंत्री-अधिकारियों में गायों को गुड़-चना खिलाने और माला पहनाते फोटो खिंचवाने की होड़ मची थी। लेकिन अब सब ने चुप्पी साध रखी है।हर भाषण में गाय, गंगा, अयोध्या, काशी और राम की बात करने वाली भाजपा की सरकार गाय के हड्डी और चमड़े की तस्करी के मामले में अभी तक चुप है। अभी तक कोई जांच नहीं शुरू कराई गई । लगता है कि यह सब सत्ता और अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय।
उन्होने कहा कि गौशाला से हड्डी और चमड़े की तस्करी के इस मामले ने राम की नगरी अयोध्या ही नहीं पूरे प्रदेश को शर्मिंदा किया है। आरोप लगाया कि गौ सेवा के नाम पर सरकार के नेता और अफसर लूट खसोट में जुटे है और गौशला में गाय भोजन-पानी के अभाव में मर रही हैं। इस बात की जांच होनी चाहिए कि इन सब का जिम्मेदार कौन है? मुख्यमंत्री को तत्काल मामले में किसी ईमानदार अफसर से निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। इस अवसर पर श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,राम अचल यादव,जाफर मीशन, प्रवक्ता बलराम यादव मौजूद रहे।