-विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का किया गया उद्घाटन
सुलतानपुर। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु 19 मार्च (शुक्रवार को) पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में भव्य कार्यक्रम एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम बाबूराम निषाद ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। अतिथि द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। एवं जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। त्रिपाठी सभागार में सूचना विभाग द्वारा एलईडी के माध्यम से लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। मुख्य अतिथि श्री निषाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर आज यह उत्सव मनाया जा रहा है। आप सब भली-भाॅति जानते हैं कि इससे पहले की सरकार इस तरह का पर्व मनाकर जनता के बीच में नही जाते थे, क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं होता था कि हम जनता के बीच में जायें, परन्तु आज वर्तमान सरकार ने 04 वर्षों में इतिहास रचकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को चरित्रार्थ किया है। योगी सरकार ने 04 वर्षों में बड़ी पारदर्शिता के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहँुचा कर समाज के हर वर्ग के साथ बिना भेद भाव के विकास का काम कर लाभान्वित कर रही है।कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने किया।
लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया सम्मानित
-मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के समापन के उपरान्त कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृत 05 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, निराश्रित महिला पेंशन के 05 लाभार्थी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 05 ट्राई साइकिल(व्हील चेयर) विश्वकर्मा श्रम सम्मान के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को टूलकिट, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थी, मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 03 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, एन0आर0एल0एम0 के 05 लाभार्थी आदि को वितरित कर सम्मानित किया गया।