पुण्यतिथि पर श्यामकली स्मृति पुरस्कार से नवाजी गयीं छात्र-छात्राएं
अयोध्या। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। प्रदेश की राजधानी में भी दिनों-दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। यह आरोप पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने लगाये। श्री यादव मिल्कीपुर के भिटारी स्थित श्यामकली बालिका इण्टर कालेज में स्व. श्यामकली की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धाजंलि समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती, अपहरण व दुष्कर्म की घटनाओं की बाढ़ आ गयी है। प्रदेश सरकार अपराधियों पर नियन्त्रण नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि पिता स्व0 मित्रसेन यादव बाबूजी और माता स्व. श्यामकली की प्रेरणा से ही राजनीति में प्रवेश किया। आज उन्हीं के आशीर्वाद से जनता की सेवा कर रहा हूँ। राजनीति के क्षेत्र में आज जो कुछ भी हूँ उन्हीं की देन है। श्रद्धाजंलि को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य इन्दुसेन यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि घर के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही तरक्की व उन्नति होती है। पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्यामकली बालिका इण्टर कालेज की 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जिन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें साइकिल भेंटकर, प्रशस्ति पत्र देकर पूर्व मंत्री श्री सेन व जिला पंचायत सदस्य इन्दुसेन ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में कक्षा दस के आकाश सिंह, अनुपम कुमार, शुभी सिंह और कक्षा बारह के कुमारी रोशनी, अंजली तिवारी, कुमारी रूचि थीं। साथ ही साथ छात्र-छात्राओं अभिभावकों को भी शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। श्रद्धाजंलि की शुरूआत स्व0 श्यामकली की समाधि व चित्र पर पुष्पाजंलि और हवन-पूजन कर हुई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल यादव व अध्यक्षता ब्रह्मानन्द यादव ने की। श्रद्धाजंलि को चौधरी महेन्द्र प्रताप, रामकुमार अवस्थी, साहबलाल यादव, रामलल्लन कोरी, सुरेश इंसान, जय प्रकाश यादव, रामचरण यादव, भोला भारती, रणजीत सिंह, पृथ्वीराज यादव, रामजी चौधरी, रामतेज यादव, अखिलेश प्रताप सिंह, विनोद कुमार यादव, हरिबक्श सिंह, उदयराज यादव, गया प्रसाद यादव, कृष्णा प्रसाद यादव, डॉ0 माखन लाल यादव, संतोष यादव, विनय कुमार, नरेन्द्र यादव, जगदीश चौरसिया आदि ने सम्बोधित किया।