कहा-समाजवादी सरकार के विकास कार्यों का फीता काटकर ले रहें श्रेय
अयोध्या। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की मौजूदा योगी सरकार के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है इसलिए समाजवादी सरकार के विकास कार्यों का फीता काटकर श्रेय लेने में जुटी हुई है। बुधवार की देर रात डेढ़ बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विजय रथ गाजीपुर से लखनऊ जाते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जिले के इमामगंज क्षेत्र में स्वागत के लिए मौजूद जनता से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झूठ बोलने वाली और वादा खिलाफी करने वाली भाजपा का सफाया करना है ।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा के कि इस विधानसभा चुनाव में अयोध्या जिले की पांचो विधानसभा सीट बेहद अहम है और कार्यकर्ता इन पांचों सीटों को जीतकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अपना पूरा सहयोग दें ।उन्होंने कहा कि गाजीपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे का काम सपा सरकार ने ही शुरू कराया था ,भाजपा सरकार ने सपा की इस उपलब्धि को अपना बताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने नौजवानों को लैपटॉप बेरोजगारी भत्ता कन्या विद्याधन जैसी योजनाएं दी तो वही बुजुर्गों को समाजवादी पेंशन देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि लोहिया आवास समेत तमाम मेडिकल कॉलेज समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में बनवाए गये थे जिसका श्रेय लेने में भाजपा जुटी हुई है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा के लिए और आमजन को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो कदम उठाए थे वह मील का पत्थर साबित हुए हैं ,प्रदेश में हुए तमाम विकास कार्य सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी की ही देन है ।उन्होंने कहा कि नौजवानों को हमने लैपटॉप उपलब्ध कराकर उनकी शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाने की कोशिश की लेकिन मौजूदा सरकार नौजवानों को एक भी लैपटॉप नहीं दे सकी जबकि उसने अपने संकल्प पत्र में इसे शामिल किया था। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद बुरे दौर से गुजर रही है प्रदेश में आमजन का जीना दुश्वार हो चला है ।उन्होंने कहा कि इस सरकार में नौजवान किसान महिलाएं सभी परेशान हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में यह सभी समाजवादी पार्टी के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए ताकि प्रदेश से भाजपा की सरकार को नेस्तनाबूद करके एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जा सके और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के मार्ग पर अग्रसर किया जा सके। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत में बुधवार की दोपहर से ही जनता लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर इमामगंज खलिया के पास बड़ी तादाद में एकत्र हुए और देर रात तक अपने नेता का इंतजार करते रहे। रात तकरीबन डेढ़ बजे पूर्व मुख्यमंत्री का जनता और कार्यकर्ताओं ने इस्तकबाल किया।
कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है इससे वे अभिभूत हैं और आने वाले समय में कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर एक बेहतरीन तोहफा प्रदान करेंगे। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां वरिष्ठ नेता अनूप सिंह , उमेश चंद्र यादव , मो आरिफ आदि ने हजारों समर्थकों के साथ वहां स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान, वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव, चौधरी बलराम यादव, शैलेंद्र यादव, अजीत प्रसाद, पृथ्वी राज यादव, यदुनाथ यादव, महेंद्र यादव, सुभाष रावत, युवजनसभा जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव, संजय सिंह राजू, माखन लाल यादव, दीपक यादव राधे, विशाल मणि यादव रिकी, आजाद सिंह, राजेश यादव, सतीश यादव, शशांक शुक्ला, मनोज यादव, मदन यादव , आदि मौजूद रहे।