अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स का योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जसप्रीत कौर एडीशिनल मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन थी और इस कार्यक्रम में जनरल मैनेजर कम्युनिटी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ.राकेश झा अतिरिक्त वाइस चांसलर एस एन शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह ,एसएस मिश्रा कोर्डिनेटर यौगिक साइंस इस कार्यक्रम में उपास्थित रहे।
जसप्रीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य को देखते हुए वेलनेस सेंटर का प्रदेश सरकार व भारत सरकार का बहुत जुडाव है। राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन के तहत 3 दिन का प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे ट्रेनिंग लेकर वे जिले,गाव व कस्बो में जागरूकता हेतु वेलनेस सेंटर के सीएचओ को ट्रेन कर उपयोग किया जा सकता है सीएचओ अगर योग सिख लेगे तो गाव में सिखा भी सकते है द्यताकि लोग शारीरिक रूप से स्वास्थ्य हो और मानसिक रूप से मजबूत बने। उत्तर प्रदेश में कुल 3100 वेलनेस सेंटर क्रियाशील इसके के माध्यम से योग सेंटर चल रहे है 4 डिवीजन सेंटर है वेलनेस सेंटर के पीएचसी सीएचसी को कवर करना है इसमें हर व्याकित स्वस्थ्य हो इसकी माड्यूल ट्रेनिंग 3 दिन की रखी गयी है हेल्थ वेलनेस सेंटर के माध्यम से व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी योग का ज्ञान जन जन तक पहुचने का उद्देश निर्धारित किया गया है इस योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पीएचसी को एचडब्लूसी में विकसित करके न केवल बीमारियों के उपचार एवं प्रबंधन की सुविधा प्रदान की जायेगी अपितु योजना के अंतर्गत समुदाय को स्वस्थ जीवन शैली, योग एवं पौष्टिक आहार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।
राकेश झा जनरल मैनेजर कम्युनिटी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बताया कि यौगिक साइंस के माध्यम से अनेक बीमरिओ से निजात मिल सकती है सुगर बीपी कैंसर आदि बीमारियों से निजात पाया जा सकता है योग के माध्यम से लोगो का अधिक से अधिक उपचार किया जा सकता है। एसएस मिश्रा ने यौगिक साइंस के बारे में बताया कि प्राचीन विद्या में योग एक विशेष ज्ञान के रूप में विख्यात है प्राचीन ग्रंथो में योग का अपना विशेष योगदान है योग एक विज्ञान है जिसका सम्बन्ध हमारे शरीर ,मन भावना आत्मा के विकास से है इसमें मधुमेह का यौगिक उपचार कब्ज का यौगिक उपचार आदि बीमारियों का योग के माध्यम से उपचार किया जा सकता है। इस अवसर पर राम प्रकाश पटेल , डॉ. अरविंद डॉ. हम्माद ,दीपक कुमार, सतीश वर्मा व यौगिक साइंस विभाग के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …