स्वस्थ जीवन का लघु सूत्र है योग : आर.एन. यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

 कोरोना महामारी के दौर में योग को नियमित जीवन शैली में अपनाने की जरूरत

अयोध्या। मण्डल के दर्जनों डाकघर में आनलाइन शपथ ग्रहण तथा आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डाक कर्मियों ने भाग लिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर को लेकर आज से ही डाक विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने घर पर रहकर योगाभ्यास मनाये जाने के लिए आनलाइन शपथ लेते हुए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खूब भागीदारी भी किया ।

कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी भारत सरकार ने लोगों से घर पर रहकर परिवार के साथ 21 जून को योग दिवस मनाने की अपील की थी। फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने कहा कि, योग हम सभी को न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाता है। योग स्वस्थ जीवन का लघु सूत्र है। योग न सिर्फ हमें नकारात्मकता से दूर रखता है अपितु हमारे मनोमस्तिष्क में अच्छे विचारों का निर्माण करता है।

श्री यादव ने कहा कि, कोरोना महामारी के इस दौर में योग को अपनी जीवनशैली में अपनाकर बदलाव एक सुखी और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने यह भी कहा कि घर पर परिवार के साथ योग करने का अलग ही आनंद है। यह हमें मानसिक व बौद्धिक तौर पर सशक्त, शांत व ओजस्वी बनाता है। इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर रवि कुमार, ने बताया कि फैजाबाद प्रधान डाकघर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए स्पेशल कैंसिलेशन मुहर से रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट तथा पत्रों का छाप किया जायेगा ।

इसे भी पढ़े  सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा भाव निहित : लल्लू सिंह

गौरतलब है कि डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी विगत वर्ष से ही ’कोरोना वॉरियर्स’ के रूप में कार्य करते हुए फील्ड में तमाम सेवाएँ दे रहे हैं। ऐसे में ’योग करिये, निरोग रहिये’ की भावना उन्हें और भी मजबूत बनाएगी।
मण्डलीय कार्यालय में भी आयोजित हुई आनलाइन प्रतियोगिता में जय प्रकाश, अल्का गौड़, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अनामिका, कुसुमलता, अनुज यादव, शैलेश शर्मा, दिलीप पांडेय आदि दर्जनों सम्मलित हुए ।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya