-अंडर 14 सीबीएसई नेशनल खो खो क्लस्टर का फाइनल मैच जीतकर नेशनल चैंपियनशिप प्राप्त की
अयोध्या। यश विद्या मंदिर दर्शन नगर की बेटियों ने एक नया इतिहास रचा श्री राम ग्लोबल स्कूल करनाल हरियाणा में 13 अक्टूबर से आयोजित अंडर 14 सीबीएसई नेशनल खो खो क्लस्टर का फाइनल मैच जीतकर नेशनल चैंपियनशिप प्राप्त की यश विद्या मंदिर की टीम ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने पहले लीग मैच में चेन्नई को 8 – 3 से पराजित किया दूसरे लीग मैच में कर्नाटक को 15 – 3 तीसरे लीग मैच में केरल को 9 – 3 और अंतिम लीग मैच में पुणे को 12 – 3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बनाया क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की टीम को एक तरफा मैच में 15 – 2 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई सेमीफाइनल मैच में यश विद्या मंदिर की टीम ने केरल की टीम को रोमांचक मैच में 15 – 10 के अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की फाइनल मैच में आज यश विद्या मंदिर की टीम ने गाजियाबाद की टीम को 10 – 8 व एक पारी के अंतर से हराकर सर्व विजेता का खिताब अपने नाम किया यश विद्या मंदिर की टीम ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया टीम की कैप्टन अंशिका व अन्य खिलाड़ी नेहा, देवाक्षी, आंचल, काजल, वैष्णवी, स्वाती, आकृति, अलका, पलक व दिव्या ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया
इस टीम ने सिर्फ मैच ही नहीं बल्कि सभी का हृदय भी जीत दिया स इस टीम का मार्गदर्शन मुख्य प्रशिक्षक शिवेंद्र सिंह एवं स्वप्निल सिंह कर रहे हैं स इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए विद्यालय की डायरेक्टर मंजुला झुनझुनवाला उपनिदेशक दीपक शर्मा अनुजा श्रीवास्तव मनोज सिंह विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर गिरीश चंद्र वैश्य, प्रसून श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव ,अरुण कुमार सिंह, अश्वनी यादव एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारे विद्यालय ही नहीं पूरे जनपद के लिए बहुत ही गौरवशाली क्षण है एक बार फिर से हमारी बेटियों ने स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास रचा है।
वो आंधी है ,तूफान है ,ज्वार है कोहिनूर है जहां जहां भी खेल रही है वहां उनकी रफ्तार से उनकी चमक से विरोधी अचंभित रह गए हृदय से बधाई एवं आभार हम सब नतमस्तक है ऐसे मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के लिए शिवेंद्र सर और स्वप्निल मैंम को बहुत-बहुत धन्यवाद कल टीम के अयोध्या पहुंचने पर सहादतगंज बाईपास पर भव्य स्वागत किया जाएगा एवं इस विजय के उपलक्ष में सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा स