-गरीबों असहायों दीन दुखियों को बाटा गया कंबल, हुआ विशाल भंड़ारा
अयोध्या। यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव का सोमवार को 46वां जन्मदिन था। इस मौके पर रामनगरी में यज्ञ हवन पूजन हुआ। दीन दुखियों गरीबों की सेवा हुई। रामनगरी के सिद्धपीठ श्री करतलिया बाबा आश्रम में वैदिक आचार्यों द्धारा विधिवत यज्ञ हवन किया गया जिसमें उनके दीघार्यु होने के लिए साधु संतो व सपा नेताओं ने आहुतियां डाली।
कार्यक्रम के संयोजक समाजवादी पार्टी से जुड़े करतलिया बाबा आश्रम के युवा महंत बालयोगी रामदास के अध्यक्षता में हवन पूजन व मां सरयू का भव्य अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में सौकड़ों लोगो को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक करतलिया आश्रम के युवा महंत बालयोगी रामदास कहते है कि आमजन गरीबों असहायों दीन दुखियों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। हमारे नेता अखिलेश यादव किसान नौजवान के लिए दिन रात सोचते हैं। महंत रामदास जी दावे के साथ कहते है कि साधु संतो का सम्मान हमेशा सपा ने किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है। आज सांसद जी के 46वें जन्मदिन पर संत धर्माचार्य यज्ञ कुंड में आहुतियां डालकर दीर्घायु का आशीर्वाद दिये। महंत रामदास ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हर फैसलों में हमेशा उनके साथ खड़ी रहने वाली डिंपल यादव ने सपा को मजबूती देने के लिए काफी काम किया है। महंत रामदास ने कहा कि डिंपल यादव प्रदेश ही नहीं देश भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत की तरह हैं राजनीति में बिना शोर-शराबा किए महिलाओं के मुद्दों को किस तरह राजनीति के केंद्र में रखा जाए यह अगर सीखना है तो माननीय डिंपल यादव जी से सीखें।
शिक्षित महिलाओं के मुद्दों को राजनीति में प्रमुखता से जगह दिलाने के लिए प्रदेश उन का आभारी रहेगा। पिछली सरकार में जहां वीमेन हेल्पलाइन डायल 100 जैसी योजनाओं को मूर्त रुप देने और दृढ़ता से लागू करवाने के पीछे उनकी संकल्प शक्ति और प्रतिबद्धता को हम देख सकते हैं। वहीं एसिड अटैक सर्वाइवर लड़कियों को सहायता राशि देने का मामला हो या विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रही लड़कियों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देना हो इन सब के पीछे उनका अहम रोल रहा है। करतलिया आश्रम के महंत बालयोगी रामदास जी महाराज ने आये हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस मौके पर महंत कन्हैया दास, महंत विनोद दास, महंत आनंद दास,महंत अगंद दास, राम सजीवन सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहें।