‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर पत्र लिखिए और पाईये 50 हजार रूपये तक का ईनाम

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

डाक विभाग द्वारा ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता : सनबीम स्कूल में सैकड़ों छात्रों ने लिखे ‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर पत्र

अयोध्या । सबीम स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात ढाई आखर ‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर पत्र लेखन प्रतियोगिता डाक विभाग जे फैजाबाद डाक मण्डल द्वारा कराया गया प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने शिरकत करते हुए कहा कि गाँधी जी का पत्रों से अटूट संबंध रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में डाक विभाग द्वारा ‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर “ढाई आखर” राष्ट्रीय स्तर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। और यदि आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार भी मिलेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी से हम सभी को भारत को स्वच्छ रखने की सीख, अहिंसा के पथ पर चलने के साथ साथ बुराई को त्यागकर भारत को प्रगति के मार्ग पर ले चलने का मार्ग दर्शन मिलता है । उनके बताये मार्ग पर चल कर ही भारत को उन्नति के शिखर पर ले जाया जा सकता है । डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। पहला वर्ग 18 वर्ष तक तथा दूसरा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का होगा। पत्र डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र अथवा लिफाफे में ही स्वीकार्य होगा, जिसमें क्रमशः 500 और 1,000 शब्दों में अंग्रेजी, हिन्दी अथवा स्थानीय भाषा में हाथ से पत्र लिखा जा सकता है। शहरों में पत्र को प्रधान डाकघर या अन्य वितरण डाकघरों में इसके लिए निर्दिष्ट लेटर बॉक्स में ही डालना होगा, जबकि गाँवों में लोग इसे अपने ब्रांच पोस्टमास्टर के माध्यम से भेज सकते हैं। पत्र में अपना पूरा नाम, पता व जन्मतिथि सहित चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमंडल, लखनऊ -226001 के पते पर 30 नवंबर, 2019 तक निर्धारित लेटर बॉक्स में डाल दें। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तरों पर तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें परिमंडलीय (राज्य) स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: पचीस हजार, दस हजार व पांच हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: पचास हजार, पचीस हजार व दस हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा अन्त में डाक निदेशक श्री यादव ने निदेशिका मेघा यादव व बृजेश यादव को उनका माय स्टैम्प भेंट किया साथ स्कूल द्वारा श्री यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रधानचार्या स्वाति अचरजी ने बताया कि पत्र लेखन प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्रों ने पत्र लिखकर डाक विभाग द्वारा लगाये गए लेटर बॉक्स में पोस्ट किया ।इस दौरान सनबीम की निदेशक मेघा यादव, डाक निरीक्षक मनोज कुमार, रोहित कुमार, सिंकू रावत आदि मौजूद रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya