भगवान जी की आसाधारण जीवन शैली प्रेरणदायक : शक्ति सिंह
अयोध्या। गुमनामी बाबा/भगवान जी उपाख्य से नामवर आजादी के महान स्वतन्त्रा सेनानी, विलक्षण प्रतिभावान महात्मा को उनकी 37 वीं पुण्यतिथि पर गुप्तारघाट स्थित समाधि स्थल पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस विचार केन्द्र के संयोजक शक्ति सिंह के संयोजन में पुष्पांजलि, भावांजलि अर्पित की गयी। उनके आसाधारण व्यक्तित्व, कृतित्व पर चर्चा करते हुये श्री सिंह ने कहा कि भगवन जी की आसाधारण जीवन शैली प्रेरणदायक थी।
भगवन जी का सम्पूर्ण जीवन शोध का विषय हो सकता है और आने वाले दिनों में इतिहास का महत्वपूर्ण अंग हो सकता हैं। उन्होनें कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्तमान में जो उर्जामय वातावरण का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसके अन्तर्गत कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आसाधारण प्रतिभा को राष्ट्र को समर्पित करना, साथ ही साथ नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर अनवरत विविध अयोजन यह मोदी सरकार की देश के महानायाकों के प्रति सोच को प्रदर्शित करता है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा अभियान भी इसी का एक हिस्सा है। श्रंद्धाजलि के उक्त कार्यक्रम में प्रो0 लक्ष्मी कान्त सिंह, साकेत विधालय के प्रधानाचार्य श्री अभय सिंह, नगर निगम के उपसभापति विजेन्द्र सिंह, डा0 राकेश वशिष्ठ, विश्म्भर सिंह, ओम प्रकाश नाहर, आर0 पी0 सिंह, उग्रसेन मिश्रा, प्रीतम सिंह, विनोद शर्मा, कैप्टन जे0 पी0 द्विवेदी, कैप्टन के0 के0 तिवारी आदि लोग मौजूद रहें।