अयोध्या। एनसीसी के कैडेट वीर शहीदों की प्रतिमाओं की साफ सफाई अभियान शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे से चलाएंगे। एनसीसी के लगभग 70 बालिका एवम बालक कैडेट फैज़ाबाद कैन्ट में स्थित जफा मेमोरियल पार्क में विंग कमाण्डर धीरेन्द्र सिंह जफा, वीर चक्र की आदमकद प्रतिमा की सफाई एवं उनको पुष्पांजलि अर्पित कर करेंगे। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के विभिन्न चक्र विजेताओं को सम्मान देने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।