Breaking News

दीपोत्सव को लेकर राम की पैड़ी पर वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ पूजन

-कुलपति, नोडल अधिकारी, सहित संत महंत रहे उपस्थित

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने दीपोत्सव-2022 को ऐतिहासिक बनाने के लिए शुक्रवार को राम की पैड़ी पर मुख्य यजमान के रूप में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया। इस पूजन में अयोध्या के महंत कमल नयन दास, मिथिलेश नन्दनीशरण दास, मंहत राज कुमार दास, मंहत राजू दास, मैथलीरमण शरण, एमबी दास, दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह, उपनोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह, कुलसचिव उमानाथ शामिल रहे। वैदिक मंत्रोचार में वशिष्ठ गुरूकुल विद्यापीठ के बटुकों द्वारा मंगलाचरण सामुहिक रूप से किया गया। इसके उपरांत सरयू जलाभिषेक के साथ सफल आयोजन की कामना के लिए हवन यज्ञ किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश व विश्वविद्यालय के सहयोग से दीपोत्सव को भव्य बनाया जाएगा। इसमें 15 लाख दीए जलाए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय आवासीय परिसर संबद्ध महाविद्यालयों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के 18 हजार से अधिक वॉलंटियर्स लगाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा घाटों पर दिए बिछाए जाने की मार्किंग का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। निश्चित ही सभी के सहयोग से पांचवी बार दीपोत्सव को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया जाएगा। कुलपति ने बताया कि दीपोत्सव में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सद्प्रेरणा से आम जनमानस को जोड़ने के लिए जनसहभागिता व जनसहयोग अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 18 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें लोगों से तेल, दीए, बाती, मोमबत्ती का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।

इस अभियान से आम जनमानस का दीपोत्सव में भावनात्मक जुड़ाव भी होगा। कुलपति ने बताया कि अयोध्या का प्रांतीय दीपोत्सव पूरी दुनिया में सांस्कृतिक छटा बिखेर रहा है। इस आयोजन को लेकर भारतीय जनमानस सहित विश्वभर के लोग बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षारत है। विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप रूप दे रहा है। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम सभी आम जनमानस के हृदय में बसते हैं। इनका नाम लेने से ही कष्टों का निवारण हो जाता है। दीपोत्सव के वालंटियर्स व पदाधिकारी पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विश्व पटल पर स्थापित करेंगे।

दीपोत्सव नोडल अधिकारी व सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दीपोत्सव को भव्य बनाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन के समन्वय से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राम की पैड़ी के 37 घाटों पर दीए बिछाने के लिए घाट पर लगभग लाख दीपों की आपूर्ति हो चुकी है। शेष दीप शीघ्र ही आयोजन स्थल पहुॅच जायेंगे। घाटों के चिन्हिकरण का कार्य सम्पन्न हो चुका है। 21 अक्टूबर से आवासीय परिसर के वालंटियर्स सभी घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर देंगे। वहीं 22 व 23 अक्टूबर को विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों व अन्य संस्थानों के वालंटियर्स दीए में तेल व बाती लगाने का कार्य करेंगे। इसके के लिए समिति के सदस्यों का यथा-आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास, अधिकारी राजकुमार दास, हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास, लक्ष्मण किला के महंत, बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान, मसौधा ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह,भाजपा नेता अभय सिंह, पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह , अवध विश्वविद्यालय के शिक्षकगण सहीत संस्कृत गुरुकुल के वेद पाठी,प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. एसके रायजादा, प्रो. आरके सिंह, प्रो. फारूख जमाल, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, प्रो. रमापति मिश्र, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, भाजपा के संजीव कुमार सिंह, शिवेन्द्र सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. वन्दिता पाण्डेय, शालिनी पाण्डेय, डॉ. सरोज सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  "याद करो कुर्बानी मार्च" निकाल कर याद किए गए काकोरी कांड के महानायक

About Next Khabar Team

Check Also

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन

-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.