कुंड की मछलियों व कछुओं को खिलाया चारा
अयोध्या। उम्मीद एक आस संस्था के द्वारा सेवा एक मिशन के अंतर्गत दर्शन नगर स्थित प्राचीन सूर्य कुंड मंदिर में दर्शन पूजन कर संपूर्ण विश्व को इस महामारी से जल्द निजात दिलाने की कामना की गई। दर्शन के उपरांत मंदिर के प्रांगण में उपस्थित जानवरों को भोजन की व्यवस्था कराई गई एवं कुंड में स्थित मछलियों एवं कछुओं के लिए आटे की लोई ब्रेड एवं लाई आदि की व्यवस्था की गई ।
संस्था के संरक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी अयोध्या मंडल महामंत्री लक्ष्मण वर्मा जी के अगुवाई में समस्त कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में उम्मीद के कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, अमित सेन, राजेश श्रीवास्तव, अभिषेक सागर, अनूप श्रीवास्तव, हेमंत जायसवाल, शशि प्रताप सिंह, सूर्य प्रकाश मौर्य, विक्रम बिमलेंद्रख् सिद्धार्थ श्रीवास्तव ,सुधीर सैनी रमन सैनी अनिल कनोजिया आदि ेने सहयोग प्रदान किया।