5
नवरात्रि के अष्टमी नवमी पूजन पर देवी कन्याओं को सुकन्या समृद्धि उपहार देकर पूजन करें सम्पन्न
अयोध्या। “राष्ट्रीय डाक सप्ताह” में “बचत दिवस” डाक जीवन बीमा दिवस के शुभ अवसर पर फैजाबाद डाक मंडल के सोहावल बीकापुर डाकघर में सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवकों के साथ सुकन्या समृद्धि शिविर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव की अध्यक्षता में लगाया गया साथ मण्डल में एक साथ सैकड़ों शिविर आयोजित करते हुए सुकन्या समृद्धि के 2624 खाते भी खोले गए । इस दौरान फैजाबाद मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने कहा कि “समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज” अभियान के अंतर्गत बेटियों को आर्थिक रूप से अधिक समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प डाक विभाग ने लिया है । इसके लिए नवरात्रि के अष्टमी नवमी पूजन पर देवी कन्याओं को सुकन्या समृद्धि उपहार देकर सम्पन्न पूजन करें । जिससे गरीब कन्याओं के सपनों को पंख लग सके । | इसके साथ ही श्री यादव ने अपील किया कि कन्याओं के भविष्य को सँवारने के लिए समाज के सभी व्यक्ति इस पुण्य के कार्य में सहयोग करें | मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुकन्या योजना में जन्म से 10 वर्ष तक के उम्र की बेटी का 250/- से खाता खोलकर अगला 100/- से 150000/- तक बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए जमा करके 21 वर्ष पर लाखों रुपये धन अर्जन किया जा सकता है| सहायक अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सुकन्या समृद्धि से बेटियों के सपनों को साकार किया जायेगा । इस अवसर पर रविन्द्र तिवारी, जय प्रकाश सिंह, अम्बिका यादव गीता सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह, वंदना रंजना आदि उपस्थित थे।