अयोध्या। आकाशवाणी फैजाबाद में विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हिन्दी के प्रचार प्रसार और हिन्दी को सर्वव्यापी भाषा के रूप में स्वीकार करने पर चर्चा की गयी।
कार्यशाला का शुभारम्भ करते केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख योगेन्द्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि सन्तोष कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक (राजभाषा) पंजाब नेशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, अयोध्या, का स्वागत किया। उन्होनें कहा कि हिन्दी की उपादेयता हमेशा ही श्रेष्ठ रहती है। केन्द्राध्यक्ष आर0 एम0 मिश्रा ने कार्यशाला के उद्देश्य पर चर्चा की। मुख्य अतिथि सन्तोष कुमार ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कम्प्यूटर एवं राजभाशा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान योगेन्द्र प्रसाद, अवधेश बहादुर सिंह, रवि सिन्हा, संजय धर द्विवेदी, जयन्त पटेल, के0बी0 यादव, विमल कुमार, संजय कुमार गुप्ता, कृष्ण चन्द्र यादव, रामधीरज सहित आकस्मिक उद्घोषक व कम्पीयर मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आकाशवाणी फैजाबाद हिन्दी दिवस पर हुई कार्यशाला
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …