अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग एवं राज्य परिवार नियोजन सेवा अभिनवीकरण परियोजना एजेन्सी (सिफ्सा) के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन प्रशिक्षण पर दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। विभाग में स्थापित यूथ काउंसलिंग सेन्टर के क्लब में दो दिवसीय आयोजित कार्यशाला में एमसीजे, समाजकार्य एवं एमफिल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में 6 टीमों का गठन किया गया और इसमें किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन, पौष्टिक आहार, मानसिंक स्वास्थ्य, संचारी रोग, नसा उन्मूलन जैसे विषयों पर क्यू क्लब के कार्यक्रमाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. आलोक मनदर्शन ने छात्र-छात्राओं के साथ स्वास्थ्य विषयक जानकारी दी और प्रतिभागी छात्रों से प्रश्नावली भी भरवाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन यूथ काउंसिल के नोडल अधिकारी डॉ. विनय कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉ. प्रज्ञा पाण्डेय, सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन पर हुई कार्यशाला
8