जालंधर से 1200 लोगों को लेकर फैजाबाद पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रेलवे स्टेशन पर ही यात्रियों की हुई थर्मल स्कैनिंग व किये गये सैनेटाइज, रोडवेज बसों से भेज गये गृह जनपद

अयोध्या। कोविड-19 लाकाडाउन के कारण अपने घरों तक पहुंचने का सपना पाले लोगों को जालंधर से लेकर फैजाबाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहंची। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1200 यात्रियों को जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे लाया गया। स्टेशन पर ही सभी की थर्मल स्केनिंग की गयी व उन्हें सैनेटाइज किया गया। फैजाबाद पहुंचने वाली यह पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन है। अधिकारियों का कहना है कि मुम्बई व अन्य राज्यों में फैजबाद के आसपास के लोगों को भविष्य में ट्रेन द्वारा लाया जायेगा।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन सं. 04616 जिसमें 22 बोगियां 10 जनरल, 10 स्लीपर व दो एसएलआर लगी हुई थी बुधवार को रात्रि 11.40 बजे रवाना हुई जो फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को दोपहर 1.55 बजे पहुंची। प्रत्येक बोगी में 60 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बैठाया गया था। फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर सभी यात्रियों को लंच पैकेट व पानी की बोतलें दी गयीं। ट्रेन से आने वाले यात्री जनपद अयोध्या, बस्ती, संत कबीरनगर, गोरखपुर, गोण्डा, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और अयोध्या के मूल निवासी थे। गृह जनपद ले जाने के लिए रोडवेज की 48 बसें लगायी गयी थीं जिसके माध्यम से उन्हें उनके जनपदों तक पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि पहले यह तय किया गया था कि सभी यात्रियों को राजकीय इण्टर कालेज ले जाकर वहां उनकी थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइज किया जायेगा परन्तु बाद में यह कार्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर ही सम्पादित करा दिया गया। सभी यात्रियों को टिकट तो दिया गया पर उनसे किसी तरह का किराया नहीं लिया गया।
ट्रेन के फैजाबाद पहुंचने के पहले ही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, स्टेशन अधीक्षक आर.के. उपाध्याय, सीआईटी मुकुल सक्सेना, टीटी राकेश पाण्डेय, इश्वर, मोहित माथुर, जितेन्द्र के अलावां सीओ सिटी अरविन्द चौरिसया, नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार आदि पहुंच गये थे। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान मुस्तैद रहे। इस बात की भी चर्चा आम रही कि रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की अवज्ञा किया। यही नहीं डिप्टी सीएमओ डा. ए.के. सिंह बिना मास्क व ग्लब्स के रेलवे स्टेशन पहुंच गये तथा उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों से मास्क लेकर लगाया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya