रुदौली। वंचित और शोषित को न्याय दिलाकर उसका उत्थान करना और सामाजिक समरसता को बढ़ाना ही होली मिलन का असली उद्देश्य है यह बाते रुदौली बिधायक रामचंद्र यादव ने आज माजनपुर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही,
विधायक ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी में रहकर जिन लोगो ने जयचंदो कि तरह पार्टी में रहकर पार्टी को हराने का कार्य किया है पार्टी उन्हें नहीं बखसेंगी आने वाले समय में उन्हें पहचानने कि जरुरत है, विधायक ने आये हुए सभी कार्यकर्त्ताओ पर पुष्प वर्षा कर होली उत्सव मनाया, इस अवसर पर अमन कुमार वर्मा, प्रधान पप्पू यादव, विश्राम गुप्ता, प्रधान रामबरन चौहान, रामकिशोर शर्मा, सत्तन लाल गौतम, धर्मेंद्र वर्मा, विनोद बाबा, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रुदौली राम प्रेस यादव, अम्बिका प्रसाद रावत अनिल रावत प्रधान खेदीपुर सहित तमाम लोग उपस्थित थे।