-अयोध्या बाईपास पर आप यूपी प्रभारी संजय सिंह का जोरदार स्वागत
अयोध्या। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह का बस्ती में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जाते समय आधा देव काली बाईपास पर जनपद के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ देवकाली बाईपास पर सांसद संजय सिंह का काफिला रोककर जोरदार स्वागत किया । प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से आगामी दिनों में होने वाले निकाल चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील किया और कहा कि पार्टी निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश के सभी प्रान्तों में निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता सम्मेलन किये जा रहे हैं । पिछले दिनों काशी और पूर्वांचल में कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका ।
सभाजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आप उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी अयोध्या के सरयू घाट से प्रयागराज तक “महंगाई भगाओ रोजगार बचाओ“ पदयात्रा निकालेगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता साथ रहेंगे ।
दिल्ली के केजरीवाल मॉडल से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी से तेजी से बढ़ रही है पार्टी के संगठन का विस्तार लगातार किया जा रहा है पार्टी के प्रकोष्ठ जिलों में बैठकें कर रहे हैं साथ ही साथ अपने अपने प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार भी कर रहे हैं निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी जनता का समर्थन मिल रहा है ।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव की मजबूत तैयारी के लिए सभी प्रांतों में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है आप सांसद संजय सिंह ने भी सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि निकाय चुनाव में कार्यकर्ता मजबूती से जुट जाएं उत्तर प्रदेश की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है । स्वागत करने वाले प्रमुख लोगों में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति गोसाईगंज विधानसभा के प्रभारी आलोक द्विवेदी नदीम रजा मिल्कीपुर विधानसभा के प्रभारी हर्षवर्धन कोरी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद, इजरायल घोसी, मो हाफिज सूरज प्रधान, जिला महासचिव सुनील मौर्य,शारजहां मास्टर, विकास वर्मा संदीप पटेल, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद अनीस, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सचिन गुप्ता पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुलभूषण साहू विकास वर्मा प्रहलाद मौर्या गुडिया खान आदि मौजूद रहे।