खेत मजदूर यूनियन ने उप श्रमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर युनियन ने राष्ट्रपति को संबोधित 11 सूत्रों का मांग पत्र उप श्रमायुक्त अयोध्या मंडल के माध्यम से भेजा। इसके पूर्व संगठन के लोग श्रम कार्यालय के प्रागंण में एकत्र हुए और सरकार के मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय के गेट पर पहुंचे जहां उप श्रमायुक्त ने ज्ञापन ग्रहण किया।
युनियन के जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी की अगुवाई में सम्पन्न आन्दोलन में भाकपा के जिला सचिव राम तीर्थ पाठक, प्रदेश कौसिंल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी, वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष देवेश ध्यानी, राम जी राम यादव खेत मजदूर युनियन के मंत्री वीपतराम, उपाध्यक्ष सहोदरा चौहान, सियाराम, बजरंगी, राम सवारें, सियालली, मिथिलेश, अजमेर, आशाराम सहित अनेक लोग शामिल हुए। ज्ञापन में आयकर न देने वाले परिवारों को छःमाह तक पचहत्तर सौ रूपये प्रति माह देने, सभी जरूरत मंदो को दस किलो अनाज देने, मनरेगा में दो सौ दिन मजदूरी देने, उप्र में स्थाई श्रम समिति गठित करने, सभी श्रमिक विरोधी कानून वापस लेने, श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य कानून लागू करने, कोरोना से लड़ने वाले सरकारी कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क घर पहुंचाने और मृतक मजदूरों को पचीस लाख मुआवजा देने दिए जाने की मांग शामिल हैं। खेत मजदूर युनियन द्वारा दिए गए ज्ञापन में केन्द्र सरकार की देखरेख में मालिकों से मजदूरों को तालाबंदी के दौरान पचास दिन का वेतन देने और सभी पंजीकृत मजदूरों को एक हजार रुपये हर माह देने की भी मांग की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद रहे। शासन के निर्देशों के अनुसार सोसल डिस्टेसिंग , मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की