रुदौली। मजदूरी कर घर वापस आ रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
घटना कोतवाली रूदौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कुढ़ा सादात गांव के पास सोमवार की रात्रि में हुई। कुढ़ा सादात गांव के निवासी सम्पत पुत्र रमेश्वर लगभग (37) वर्ष जैसे ही रुदौली से मजदूरी कर अपने गांव के पास पहुंचे और हाइवे पार कर ही रहे थे कि अयोध्या की ओर से आ रही अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि युवक काफी देर तक हवा में रहा और कई फिट दूर सड़क के दूसरे साइड जा गिरा जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे भेलसर चैकी इंजार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि टक्कर मार कर कार चालक फरार हो गया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli कार की टक्कर से मजदूर की मौत
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …