रुदौली।रौजागांव चीनी मिल में बुधवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया।काफी उचाई से चीनी भरी बोरी एक मजदूर पर गिर गई।हादसे में मजदूर का पैर व कमर फैक्चर हो गया।जानकारी के अनुसार सरैठा गांव के निवासी मजदूर माया राम मिल में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।बुधवार को काम करते वक्त अचानक लगभग 50 किलो की चीनी की बोरी काफी ऊचाई से माया राम के ऊपर ही गिर गई।जिससे मजदूर मायाराम की कमर व पेअर फैक्चर हो गया । परिजनों का आरोप है कि मिल प्रशासन द्वारा दवाइयां व इंजेक्शन लगवाकर घर पर लाकर छोड़ दिया ।जबकि गम्भीर रूप से घायल माया राम को घर पर जब पुनःपीड़ा उठी तो उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां एक्सरे के बाद पैर व कमर में फैक्चर बताया जा रहा है।मजदूर के परिजन मिल प्रशासन के रवैये से काफी आहत है। मजदूर के घायल होने की जानकारी होने पर गुरुवार को मायाराम के घर पहुंचे विधायक पुत्र आलोक चन्द्र यादव से परिजनो ने गरीबी का रोना रोते हुए मदद की गुहार लगाई।विधायक पुत्र ने परिजनों की पीड़ा देखते हुए न सिर्फ आर्थिक मदद की बल्कि एसडीएम रुदौली से दूरभाष पर वार्ता कर आर्थिक रूप से निर्धन मजदूर मायाराम के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने व परिवार के दैनिक खर्च के लिए उसकी ड्यूटी को जारी रखने के संबंध में मिल प्रशासन को निर्देशित करने के लिए कहा ।जिस पर उप जिलाधिकारी ने मिल प्रशासन से मजदूर की पूरी मदद कराने का आश्वासन दिया ।
चीनी भरी बोरी गिरने से मजदूर घायल
14
previous post