सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के सुचित्तागंज बाजार में बन रही नाली के निर्माण में रोड़ा बनी दीवाल व बिम की हो रही तुड़ाई के दौरान एक मकान की बिम भरभरा कर गिर गयी। मकान में बिम के नीचे कार्य कर रहा मजदूर कलीम उर्फ हवलदार उम्र लगभग 49 वर्ष निवासी खिरौनी मजरे भुलई पुरवा इसके नीचे दब गया मौके पर इसकी मौत हो गयी। बुधवार की दोपहर हुई घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूछे जाने पर एस एस आई शमसाद अली ने बताया कि शव को पी एम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिली तो मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही की जायेगी।
12