अयोध्या। मांगों को लेकर यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन से जुड़े लोग बृहस्पतिवार से आंदोलन शुरू कर दिए। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक कुमार यादव एवं प्रांतीय महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव के समर्थन में है। जो शिक्षा निदेशक (बेसिक) निशातगंज लखनऊ के कार्यालय पर 22 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं।
नेताओं का कहना है कि निदेशालय के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की मांगों को पुराना न किए जाने के कारण प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर कार्य बहिष्कार शुरू हुआ। जबकि 26 नवम्बर को मंडलीय धरना होगा। जो कार्यालय संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल अध्यक्ष शिक्षा भवन पर प्रस्तावित है
उक्त कार्य बहिष्कार में जनपद अयोध्या के अध्यक्ष आशीष कुमार, मंत्री गंगाराम, मण्डलीय सचिव धीरज कुमार कनौजिया, राहुल मिश्रा, नीरज सिंह, रामविलास, संतोष कुमार, नीरज शुक्ला, सत्येंद्र नाथ शर्मा, सुरेश कुमार यादव, कुलदीप मौर्य, शैलेंद्र वर्मा, मोतीलाल मौर्य, अशोक चौधरी, कृपाराम, अंसारी बाबू, मसरूर आलम, जनार्दन यादव, तुलसीराम यादव, अशोक मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव आदि कार्य बहिष्कार में शामिल रहे।