The news is by your side.

कृषि विवि में महिला अध्ययन केंद्र का हुआ शुभारंभ

– महिला अध्ययन केंद्र से खुलेगा रोजगार का रास्ता : डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या। महिला अध्ययन केंद्र खुलने से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा साथ ही महिलाओं के लिए रोजगार का रास्ता भी खुलेगा। विमेन स्टडीज कोर्स महिलाओं की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे कि समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जा सके। यह बातें बुधवार को नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कही। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह,द्वारा कम्युनिटी साइंस कॉलेज में विमेन स्टडीज सेंटर का उद्घाटन डॉ ए पी राव निदेशक प्रसार, डॉ वी एन राय अधिष्ठाता कृषि, डॉ आर के मेहता कुलसचिव, डॉ आर के जोशी अधिष्ठाता पशु चिकित्सा, डॉ डी नियोगी अधिष्ठाता छात्र कल्याण आदि की उपस्थिति में किया किया।

Advertisements

कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य कोई पाठ्यक्रम संचालित करना नहीं बल्कि बालिकाओं व महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, आर्थिक स्वालंबन के लिए प्रेरित करना है। कुलपति ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से समाज में महिलाओं के विरुद्ध व्याप्त परंपरागत कुरीतियों से उन्हें सजग किया जाएगा तथा सफल महिलाओं के जीवन दर्शन के बारे में उन्हें बताया जाएगा।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती शकुंतला देवी प्रधान बलारमऊ , जय प्रकाश सिंह प्रधान जोरियम, हिरदेश यादव प्रधान बरईपारा, श्रीमती साधना देवी प्रधान बिरौली झाम, श्रीमती शमा बानो प्रधान इटौंजा ,आनंद तिवारी प्रधान तथा विश्वविद्यालय के डॉ जसवंत सिंह, डॉ सत्यव्रत सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ सुमन मौर्या, डॉ आभा सिंह डॉ सरिता श्रीवास्तव, डॉ विभा परिहार, डॉ साधना सिंह, डॉ मोनिका पंत, डॉ ज्योति सरोज आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वाति शुक्ला, स्वागत् डॉ ममता जोशी, एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ पूनम सिंह द्वारा किया गया।

Advertisements

Comments are closed.