-अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल बनेगा आकर्षण का केन्द्र, विदेशी पहलवानों के साथ होगा ‘अयोध्या केसरी’ का चयन
अयोध्या। जनपद अयोध्या में इस वर्ष 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक तीन दिवसीय भव्य मैहर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अपना दल (एस) के नेता एवं समाजसेवी प्रमोद सिंह द्वारा अपने पिता स्वर्गीय पृथ्वी सिंह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। आयोजकों ने इस बार महोत्सव को एक वृहद और विशिष्ट रूप देने की योजना बनाई है, जिसमें ‘नारी शक्ति अभिनंदन’ और ‘अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल’ मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
समाजसेवी प्रमोद सिंह ने शनिवार को शाने अवध सभागासर में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 6 नवम्बर को ‘नारी शक्ति अभिनंदन’ कार्यक्रम होगा। इस दौरान लगभग 21 हज़ार महिलाएं सामूहिक रूप से दुखदुरिया देवी की पूजा-अर्चना करेंगी। यह आयोजन महिलाओं के सम्मान और उनकी एकजुटता को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है।
महोत्सव के दूसरे और तीसरे दिन 7 और 8 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस दंगल में देश के नामी-गिरामी पहलवानों के साथ-साथ ईरान, भूटान और नेपाल जैसे विभिन्न देशों के अंतरराष्ट्रीय पहलवान भी अपना दमख़म दिखाएंगे। प्रमोद सिंह ने बताया कि दंगल का एक विशेष आकर्षण ‘अयोध्या केसरी’ का चयन होगा।
इसका उद्देश्य अयोध्या के स्थानीय युवाओं को कुश्ती के क्षेत्र में आगे लाना है। इस विशेष प्रतियोगिता में केवल अयोध्या के युवा ही भाग ले सकेंगे, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिल सके। पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।