-वृद्ध महिला प्रबंधिका ने भी की एफआईआर न दर्ज करने की शिकायत, जांच के दिए गए निर्देश
अयोध्या।रामनगरी स्थित सुरसर मंदिर में बीते दिनों महिला श्रद्धालु से अवैध धन की मांग, अभद्रता और छेड़छाड़ की घटना में अब कारवाई तय मानी जा रही है।मामले में हास्यास्पद बात यह है कि जहां एक ओर दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए अखिल भारत जय गुरु संप्रदाय की ओर से पत्राचार शुरू कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर घटना से अंजान इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल के लिए अभी तक मंदिर में नहीं पहुंच सकी है। इस बीच बड़ी बात यह सामने आई है कि सुरसर मंदिर में महिलाओं के साथ अभद्रता के आरोपों से जुड़ी यह कोई पहली घटना नहीं है। सूत्रों की मानें तो करीब छह माह पहले मंदिर परिसर में वृद्ध महिला प्रबंधिका गोपा विश्वास के साथ मारपीट,अभद्रता और लूट की घटना घटित हो चुकी है
मामले में वृद्ध महिला प्रबंधिका द्वारा इलाकाई पुलिस से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों,यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नतीजा ढाक का तीन पात रहा।इस मामले में पुलिस पर दोषियों को बचाकर उनके खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगा और पीड़ित वृद्ध महिला प्रबंधिका को अपने साथ हुई घटना का मुकदमा दर्ज कराने के लिए सोमवार को महिलाओं की जनसुनवाई करने आई महिला आयोग की सदस्य घ्तु शाही के सामने जाना पड़ा।करीब आधे बीस मिनट तक महिला आयोग सदस्य श्रीमती शाही ने वृद्ध महिला प्रबंधिका की पूरी बात सुनने के बाद जांच के आदेश दिए हैं। इधर दिलचस्प बात यह है कि पीड़ित वृद्ध महिला द्वारा इसकी सूचना अखिल भारत जय गुरु संप्रदाय ट्रस्ट पदाधिकारियों को दिए जाने के बाद आज तक ट्रस्ट पदाधिकारियों की ओर से दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए कोई पहल नहीं की गई जबकि दोनों घटनाओं में आरोपी लगभग वही है।
पीड़ित वृद्ध महिला प्रबंधिका गोपा विश्वास की मानें तो करीब छह माह पूर्व वह अपने इलाज के लिए मुंबई गई थी।इस बीच आकाश जायसवाल ने एक सफेदपोश और अखिल भारत जय गुरु संप्रदाय से निष्कासित विरागानंद के साथ साजिश रचकर भोला व प्रकाश नामक दो बाहरी व्यक्तियों को जबरन मंदिर में घुसा दिया जिनके द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास किया जाने लगा। इसकी शिकायत वृद्ध महिला प्रबंधिका द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर की गई थी। शिकायत कर वापस लौटने के बाद मंदिर के गर्भगृह के पास सिगरेट पीने से मना करने पर भोला नामक व्यक्ति ने वृद्ध महिला प्रबंधिका के साथ गाली गलौज व अभद्रता की।वृद्ध महिला प्रबंधिका द्वारा इसकी सूचना पुलिस को देने पर वह भड़क गया और धारदार हथियार लेकर हत्या करने की नीयत से दौड़ा लिया।
वृद्ध महिला प्रबंधिका जब अपने कमरे में घुस गई और दरवाजा बंद करने लगी तो वह अपने सहयोगी प्रकाश के साथ जबरन प्रार्थिनी के कमरे में घुस गया,धारदार हथियार तानकर अश्लील गालियां व जान से मारने की धमकी देने लगा, अभद्रता करते हुए उनके गले में पहनी सोने की चेन छीन ली और आलमारी में रखा वह बैग निकालने लगा जिसमें उन्होंने इलाज के करीब पचास हजार रुपए रखे थे।इस दौरान उनके द्वारा शोर मचाने पर मंदिर में रहने वाले पुलिसकर्मियों और बाहरी लोगों के आने पर वह दोनों व्यक्ति धमकाते हुए बैग लेकर उसके भाग निकले।
इस घटना के करीब छह माह बाद अब परिक्रमा करने आई महिला श्रद्धालु के साथ अवैध रूप से धन की मांग कर अभद्रता और छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आई है। वृद्ध महिला प्रबंधिका के मुताबिक अपने साथ हुई घटना का मुकदमा दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने तथा क्षेत्राधिकारी अयोध्या से लेकर आईजी तक से मिलने के बाद भी आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया जिसके बाद अब वह जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इसकी शिकायत करेगी।