देश के आर्थिक विकास की धुरी है समूह की महिलाएं : गणेश शंकर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जूट के परंपरागत व आधुनिक उत्पाद विषयक 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ


अयोध्या। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा अमानीगंज विकास खंड के पूरे दला में जूट के परंपरागत और आधुनिक उत्पाद विषयक पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गणेश शंकर ने कहा कि राष्ट्र के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है । घर से लेकर बाहर तक धन संचय के मामलों में महिलाओं का कोई जोड़ नहीं है ,इसीलिए वैदिक काल से लेकर आज तक तिजोरी की चाबी महिलाओं के पास ही रहती है ।

कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या के वरिष्ठ प्रबंधक अंकित श्रीवास्व ने भी संबोधित किया ,उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रशिक्षु महिलाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत क्रेडिट लिंकेज करवाया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आड़े नहीं आएगी। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कमलेश यादव ने कहा कि जूट के रेशा से बहुत आकर्षक और सुंदर उत्पाद तैयार होते है तथा बाजार में इनकी मांग भी बहुत अधिक है ,इन्हीं सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए तीस महिलाओं को पंद्रह दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । यह प्रशिक्षण पूरी तरह मुफ्त है महिलाओं को भोजन और जलपान के साथ साथ यात्रा भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।

नाबार्ड हमेशा गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है ,किसान और महिलाओं के बिना राष्ट्र के आर्थिक विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ओंकार सेवा संस्थान के सूर्य कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमारे पुराणों में महिलाओं को लक्ष्मी की संज्ञा प्रदान की गई है ,नाबार्ड आज उसी उद्देश्य पर कार्य कर रहा है। विगत वर्ष नब्बे महिलाओं को केला रेशा से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था और अब यहां पर महिलाएं केला रेशा तथा जूट रेशा को मिलाकर उत्पाद तैयार करेंगी ।

इसे भी पढ़े  राम मंदिर में कश्मीरी व्यक्ति ने नमाज पढ़ने की किया कोशिश

आज अमानीगंज में बने केला के उत्पाद पूरे देश में बिक रहे है तथा इनकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ।कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अमानीगंज के प्रबंधक अभिषेक पांडे , खण्डासा शाखा के प्रबंधक अतुल मिश्रा ,संत नगर शाखा के प्रबंधक जितेंद्र कुमार वर्मा , हरिश्चंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवेंद्र प्रताप शुक्ला ,नगर पंचायत कुमारगंज के सभासद राजेश कुमार पांडे ,वरिष्ठ समाजसेवी तथा दवा व्यवसायि अंजनी कुमार पांडे सहित दर्जन भर विद्वानों नें संबोधित किया । प्रशिक्षु महिलाओं में अनीता मौर्य ,संगीता मौर्य ,गीता कौशल ,गायत्री, प्रभा ,रेखा सिंह ,प्रीति सिंह नेता , मिथिलेश सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya