विजेताओं को साइकिल, घड़ी व बखार देकर किया गया सम्मानित
बीकापुर-। मुलायम सिंह यादव का 81वा जन्म दिवस के अवसर पर अयोध्या-सुल्तानपुर की सीमा से आयोजित बीकापुर तहसील मुख्यालय तक लगभग 14 किलोमीटर साइकिल रेस का आयोजन किया गया। साइकिल रेस में कुलबीर यादव शिवम मौर्या दोनों लोग एक साथ पहुंचने पर दोनों प्रतिभागियों को एक-एक साइकिल , दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले देव मौर्या को घड़ी, तीसरे स्थान पर रहने वाले राहुल यादव को बुखार, इसके अलावा अंकिता वर्मा,रबि निषाद को पांच पांच सौ रुपए पुरस्कार के रूप में दिया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक आनंद सेन यादव, चेयरमैन बीकापुर जुग्गी लाल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव पारसनाथ यादव अजय कुमार यादव उर्फ श्याम यादव व जमुना वर्मा गया प्रसाद यादव जिला पंचायत सदस्य प्रेम नारायण यादव जयप्रकाश यादव पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी राम लखन यादव, तथा कार्यक्रम के आयोजक अनुसूचित जनजाति आयोग पूर्व अध्यक्ष रोली यादव आदि लोग मौजूद रहे।वहीं दूसरी तरफ बीकापुर सीएचसी के वार्ड में भर्ती मरीज को पारसनाथ यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव के 81वां जन्म दिवस पर फल वितरित किए गए और मुलायम सिंह यादव के लम्बी आयु जिने की कामना कार्यकर्ताओं ने किया।