अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सदस्य विधान परिषद् लीलावती कुशवाहा के आवास हनुमत नगर जनौरा में महिलाओं द्वारा कार्यक्रम किया गया जिसमे सोहर की शुरुआत से जुग जुग जिए मुलायम सिंह भवनवा के भाग जागल हो देसवा में मचा शोर हो, तुम जियो हजारों साल हो, साल के दिन हो पचास हजार, करके नृत्य के साथ हवन पूजन कर केक काटकर नेता जी का जन्मदिन हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया सपा की एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि नेता अपने शासनकाल में महिलाओं को पंचायत चुनाव में 33 परसेंट आरक्षण देकर सबका सम्मान बढ़ाया था उनका सपना दवा पढ़ाई मुक्ति हो, रोटी कपड़ा सस्ती हो उस सपने को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी अपने शासनकाल में करके दिखा दिया श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव ने आधी आबादी को जो सम्मान दिया था किसी ने नहीं दिया सपा नेता भीमल कुशवाहा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के होते हुए भी चारों तरफ हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं चरम सीमा पर है बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं कार्यक्रम में भीमल कुशवाहा, अलका कुशवाहा, दुर्गा गुप्ता, आस्था सिंह कुशवाहा, ज्योति श्रीवास्तव, विंध्यवासिनी यादव, भानमती यादव, जासो देवी, गीतांजलि यादव, सुंदरा यादव, अनुपमा साहू, सुनीता यादव, फूलमती चौहान, रेखा यादव, सुमन त्रिपाठी, रानी पांडे, सरस्वती यादव, पूनम यादव, अनीता गौड़, गीता यादव, चंदा यादव, राधा मौर्य, रेनू मिश्रा आदि महिलाओं ने नृत्य करके जन्मदिन मनाया।
महिलाओं ने सोहर गाकर मनाया मुलायम का जन्मदिन
15
previous post