पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर शांत हुईं उग्र महिलाएं
अयोध्या। घर में घुसकर छेड़खानी व उसके पति को दबंगों द्वारा मारने पीटने के विरोध में गांव की उग्र महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। घेराव प्रदर्शन की सूचना पाकर एसपी सिटी विजय पाल सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को चार दिन के भीतर प्रभावी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के ग्राम भीखी का पुरवा रानोपाली की सुब्बा वर्मा ने एसएसपी को तहरीर देकर उन्हें अवगत कराया था कि 8 अक्टूबर को जिस समय उनके पति भैंस का दूध दुह रहे थे उसी समय गांव के ही दबंग रामनाथ वर्मा अपने साथियों के साथ वाहन से पहुंचे और घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी किया तथा पति को लाठी डण्डे से पीटकर बेहोश कर दिया। चीख पुकार सुनकर गांव वाले दौड़े तब जाकर जीवन रक्षा हो पायी। पीड़िता का कहना है कि रामनाथ वर्मा भू-माफिया है और जमीनों की खरीद फरोख्त का कार्य करता है। इस सम्बन्ध में कोतवाली अयोध्या में विपक्षीगणों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 323, 506, 354, 354 (ख) 308 व 452 के तहत 8 अक्टूबर की रात में ही मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया था परन्तु अभी तक दबंग भू माफिया रामजन वर्मा के विरूद्ध पुलिस ने काई कार्यवाही नहीं की है।