योजना में महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य की कोशिश
अयोध्या। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाई मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। इस योजना से महिलाओं को जहां एक आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है, वही दूसरी ओर माता एवं शिशु को स्वास्थ्य का लाभ भी मिल रहा है।
मुख्य चिकित्सा आधिकारी डा .सी वी दिवेदी ने बताया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दी जाती है। इस योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओंको पहले बच्चे के दौरान दिया जाता है लाभार्थी को किसी दुसरे के माध्यम की जरुरत बिचौलिये के चक्कर काटने की जरुरत नही है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /आरसीएच डा. अजय मोहन ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत नवम्बर माह में अब तक 28127 लाभार्थियों को पंजीकृत करने का लक्ष्य आवंटित किया था। जनपद मे उक्त योजना में 28127 के सापेक्ष कुल 27823 लाभार्थी को पंजीकृत किया जा चुका है ,जो लगभग 95 प्रतिशत है। शेष 05 प्रतिशत लाभार्थी जो अभी तक योजना का लाभ पाने से वंचित हैं उन्हे लाभान्वित करने हेतु प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का पचार प्रसार किया जा रहा है । जिले में मातृ बंदना योजना के अंतर्गत सर्वाधिक उपलब्धि वाले ब्लाक बीकापुर ,मसौधा शत प्रतिशत है एवं पूरा बाजार मिल्कीपुर में 90 प्रतिशत हैं। जब कि मवई और अमानीगंज मे 87 प्रतिशत मयाबाज़ार तारून एवं हरिन्टनगंज मे 86 ,सोहावल 85 प्रतिशत तथा रुदौली मे 83 प्रतिशत लाभार्थी ही इस योजना का लाभ उठा पाए हैं।
योजना के अंतर्गत महिलाओं के बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य की कोशिश यह योजना उन गर्भवती महिलाओ के लिए है जो पहली बार अपने बच्चे को जन्म देती है यह योजना गर्भवती महिलाओ के बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओ को पहले बच्चे पर 5000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तीन महीने के गर्भवस्था के बाद पहली क़िस्त में 1000 रूपये दिये जाते है ,दूसरी किश्त लाभार्थी को छः माह के गर्भवस्था के बाद दिए जाते है 2000 हजार रूपये मिलते है वही अन्तिम किश्त बच्चे के जन्म पंजीकृत के बाद बीसीजी ,ओपीवी , डीपीटी व हेपोटाईटिस बी टीके रिपोर्ट के आधार पर 2000 हजार रूपये दिये जाते है योजना का लाभ किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत महिला को नही मिलता है।